
अल्मोड़ा। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति हऊली ने अपने 117 दुग्ध उत्पादकों को प्रथम बोनस वितरित किया। समिति ने वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2019-20 तक के दस वर्षों का बोनस वितरण किया है। इस अवधि में समिति का शुद्ध लाभ 2,15,870 रुपये रहा। बोनस वितरण समारोह का शुभारंभ रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्पादकों को संबोधित करते हुए दुग्ध व्यवसाय में उन्नत नस्ल के पशु पालने पर जोर दिया ताकि उत्पादकों की आय में और वृद्धि हो सके। समारोह में पहले पुरस्कार के रूप में बच्चे सिंह, पुत्र बहादुर सिंह को 4,412 रुपये का बोनस दिया गया। दूसरे पुरस्कार के रूप में सीता देवी, पत्नी जीवन सिंह को 3,586 रुपये तथा तीसरे पुरस्कार के रूप में भूपाल सिंह, पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह को 3,536 रुपये का बोनस प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश सिंह ने किया। इस दौरान क्षेत्र पर्यवेक्षक हरीश सिंह मैहरा, सचिव जीवन सिंह रावत और अध्यक्ष जगत राम ने विभागीय जानकारी साझा की।





