हरिद्वार नगर निगम में बनने जा रही ट्रिपल इंजन की सरकार: त्रिवेंद्र सिंह

हरिद्वार(आरएनएस)।  पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा करते हुए कहा कि हरिद्वार नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। कहा कि पिछले सालों में जिस प्रकार भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास कार्य किए हैं और आम जनमानस को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है यह आप सबके सामने है। यह डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से अगर ट्रिपल इंजन की हो गई तो हरिद्वार का विकास अभूतपूर्व होगा। यह बातें उन्होंने भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही। रविवार को भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजन हवन कर किया गया। इसके बाद जनसभा को हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है। कांग्रेस के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी भाजपा प्रत्याशियों को इतने भारी बहुमत से जिताएं कि पिछले नगर निगम चुनाव के सभी परिणाम ध्वस्त हो जाएं। स्थानीय विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि किरण जैसल की विजय के पश्चात हरिद्वार भी कांग्रेस मुक्त होगा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में भी जनता ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अपना पूर्ण बहुमत देकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया है ठीक उसी प्रकार नगर निकाय चुनाव में भी हरिद्वार की जनता सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का काम करेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, मेयर प्रत्याशी किरण जैसल, राजकुमार अरोड़ा, विमल कुमार, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पुरुषोत्तम शर्मा, सचिन भारद्वाज, विकास तिवारी, विपिन शर्मा, अनु कक्कड़, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, सुभाष चंद्र, संजय सहगल, हीरा सिंह बिष्ट, धीरेंद्र गुप्ता, तरुण नैय्यर, लव शर्मा, अनिल कुमार, विक्रम भुल्लर, दीपक मिश्रा, नितिन चौहान, दीपांशु विद्यार्थी, उज्ज्वल पंडित, देवेंद्र प्रधान, डॉ. हिमांशु पंडित, कैलाश केसवानी, सत्य नारायण शर्मा, डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version