हत्यारोपियों पर कार्रवाई की मांग

देहरादून। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आईजी एपी अंशुमन से मिला। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य में बीते दो माह में हुई हत्या के घटनाओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई। राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की तर्ज पर मुकेश कुमार, पिंकी, जगदीश चन्द्र, कु मोनाली, सुनील कुमार की हत्या के मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। अगर इन चारों मामलों में पच्चीस लाख के मुआवजे और फास्ट ट्रैक में सुनवाई की घोषणा नहीं होती वे मंच सीएम आवास पर अनिश्चितकालीन धरन पर बैठ जाएगा। जिसमें किसी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी पुलिस,प्रशासन और सरकार की होगी।