हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। स्मैक के पैसे के लेन-देन को लेकर दो दिन पूर्व हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
दो दिन पूर्व नगर के नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर में देर शाम स्मैक तस्करी को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी। जिनमें से एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग की थी। इस मामले में लिब्बरहेड़ी और पीरपुरा निवासी दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। एक पक्ष की ओर से तमंचे से फायरिंग की गई थी। जिसमें अश्वनी कुमार घायल हो गया था। घायल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस ने एक नामजद दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हत्या के प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। दो आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके पास से तमंचा आदि बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरुख पुत्र जहांगीर उर्फ जग्गू निवासी ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर बताया है आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर दया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वांछित आरोपियों में से एक पर एनडीपीएस का मुकदमा भी दर्ज है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version