हत्या के प्रयास और बलवे का आरोपी गिरफ्तार

रुडकी। चुनावी रंजिश को लेकर करीब तीन महीने पहले कोतवाली क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में दो पक्षों में हुए संघर्ष में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में 16 दिसंबर 2022 को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया था। दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग के जाने के भी आरोप लगाए गए थे। जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे। तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि एक आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल, एसएसआई प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक भगत दास ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जुल्फिकार निवासी ग्राम घोसीपुरा कोतवाली मंगलौर बताया है।


Exit mobile version