
नई टिहरी(आरएनएस)। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के डैक्कन वैली तपोवन में बीते मई माह में हुई नितिन की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी विक्की यादव को यूपी के बलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में पहले ही तीन आरोपी जेल में हैं। एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी आयुष अग्रवाल 20 हजार और आईजी 50 हजार रुपये का इनाम देंगे। एएसपी जेआर जोशी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 9 वांछित अपराधियों को पकड़ गया है, जबकि दो अपराधी फरार हैं। उन्होंने बताया कि बीती 7 मई को डैक्कन वैली तपोवन में नितिन देव पुत्र देवराज की अज्ञात स्कूटी सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था, कि दो अज्ञात आरोपियों ने गोली मारी है। मृतक के पिता देवराज सिंह की तहरीर पर मुनिकीरेती थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद शुरू की गई जांच में सामने आया कि नितिन की विपिन्न नैयर पुत्र सुरेंद्र नैयर से कुछ मामलों में रंजिश चली आ रही थी। विपिन कुमार ने मृतक के कैफे व रिजॉर्ट की शिकायत पुलिस, वन विभाग, एमडीडीए व एनजीटी में की थी। जिसके चलते रिजॉर्ट सील भी हुआ था। जांच में सामने आया कि विपिन नैयर बीते सितंबर, 2024 में बलात्कार और पॉक्सो के एक मामले में ऋषिकेश कोतवाली में आरोपी था। जिसमें मृतक नितिन ने विपिन नैयर के खिलाफ प्रभावी पैरवी की थी। इस दुश्मनी के चलते विपिन नैयर ने देहरादून जेल में रहते हुए मुज्जफरनगर निवासी कुख्यात अपराधी रामबीर से दोस्ती कर हत्या की साजिश रची। जमानत पर बाहर आने के बाद विपिन नैयर ने रामबीर और उसके साथी विमलेश उर्फ विकास से संपर्क किया। हत्या के इरादे से शूटरों को डैक्कन सोसायटी के एक फलैट में भी ठहराया। लेने-देन की डिटेल पर आरोपियों का खुलासा हुआ। जिस पर पुलिस ने बिहार निवासी आरोपी विमलेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विमलेश ने बताया कि वह जेल में रामवीर और मनीष से परिचित है। जेल में ही नितिन की हत्या की सुपारी दी गई थी। बीती 7 मई को हत्या को अंजाम दिया गया। मामले में आरोपी विपिन नैयर, प्राकश पांडेय और रामबीर जेल में बंद हैं। लेकिन बलिया यूपी का रहने वाला विक्की यादव पुत्र रामनाथ यादव निरंतर फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

