हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी

चमोली। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की चमोली इकाई ने कहा कि जिले के देवाल विकासखंड के खेता मानमती में 13 अक्तूबर 2021 को एक दलित युवती की दिन दहाड़े गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। जिसकी पटवारी की ओर से नामजद प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। लेकिन एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयंत लाल, प्रवक्ता पुष्कर सूरी, कुशलानन्द डिमरी, देवेन्द्र फर्स्वाण, सुदर्शन शाह बनवारीलाल, पुष्कर कोहली आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में इस प्रकरण पर हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। जिस पर  वामपंथी संगठनों की ओर जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है। इस मामले में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने भी कहा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से न्याय की अवधारणा का अपमान हुआ है‌। जिला सचिव गीता बिष्ट, सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, किसान सभा के जिला सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल, डीवाईएफआई के सह सचिव गजेंद्र बिष्ट का कहना है कि खेता मानमती गांव में दलित युवती की हत्या करने वाले व्यक्ति की शीघ्र गिरफ्तारी हो।