हत्या के झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप

चम्पावत। चम्पावत के ढ़टी गांव निवासी एक व्यक्ति ने उसे हत्या के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसपी से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को ढ़टी गांव निवासी धन सिंह ने एसपी को दिए पत्र में कहा कि बीते पांच मार्च को सिमलटुकरा निवासी मदन सिंह रात के दस बजे गांव की सड़क में घायल अवस्था में मिला। जिसके बाद उसने 112 नंबर में संपर्क किया। कच्ची सड़क होने के कारण घायल तक एंबुलेंस नहीं पहुंची सकी। बताया कि गांव के ही अन्य व्यक्ति की टैक्सी के माध्यम से मदन को उसने पक्की सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद उसे उपजिला अस्पताल लोहाघाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि मदन की मौत के बाद गांव के तीन व्यक्ति उसे बेवजह गिरोह बनाकर उसे व उसके परिवार को डरा धमका रहे हैं। साथ ही हत्या के झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि उसने मृतक की मदद की थी। पीड़ित ने मामले की एसपी को पत्र देकर जांच की मांग की है। साथ ही, दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।