लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जनपद को को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को नशे की तस्करी पर अंकुश लगाते हुए अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने, लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 को भी थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस.ओ.जी. नैनीताल एवं उपनिरीक्षक फिरोज खान व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त को मोटर साईकिल से स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा एफआईआर न0 38/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जनपद मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मार्च, शुक्रवार को दिन में पुलिस टीम उपनिरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, कॉन्स्टेबल कुन्दन कठैत SOG, कॉन्स्टेबल दिनेश नगरकोटी SOG, कॉन्स्टेबल अनिल गिरी SOG, कॉन्स्टेबल लोकेश उपाध्याय, कॉन्स्टेबल उमेश प्रसाद के द्वारा गौला बाईपास रोड पर गोलापार खेड़ा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक हरे काले रंग की डिस्कवर मोटर साईकिल संख्या UP25 AH 1295 को एक व्यक्ति बिना हेलमेट लगाये आ रहा था जिसे जिसे पुलिस टीम द्वारा हाथ का इशारा कर रुकने को कहा तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल को रोक लिया और मुड़कर वापस घुमाने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम द्वारा दौड़कर उक्त व्यक्ति को रोककर घेरकर हिरासत में लिया गया व तलाशी लेते हुए मोटर साइकिल की डिग्गी खुलवाकर चैक किया गया तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से एक काले रंग के विन्डचिटर बैग के अन्दर 102 ग्राम अवैध स्मैक, ईलैक्टानिक तराजू बरामद हुआ। स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त मो0 आरिफ पुत्र मुंशी अन्सारी निवासी छिनकी पो0 दरऊ थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर ने बताया कि यह स्मैक वह सितारगंज बीथा निवासी शरीफ उर्फ गुड़्डू से सस्ते दामों में खरीद कर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने आया है।
यहाँ पुलिस टीम में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल, फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, हेड कॉन्स्टेबल कुन्दन कठैत, कॉन्स्टेबल दिनेश नगरकोटी, कॉन्स्टेबल अनिल गिरी एसओजी से तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is