हाथ से नकदी छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस को सौंपा
रुड़की। नागल पलुनी निवासी एक व्यक्ति के हाथ से इमलीखेड़ा बैंक के बाहर खड़े एक युवक से झपट्टा मारकर 2200 की नगदी छीन ली। आसपास खड़े लोगों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कलियर थाना क्षेत्र के नागल पलुनी निवासी पाल सिंह उर्फ पाल्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार को इमलीखेड़ा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैसे निकालकर बाहर सीढ़ियो के पास बैठकर नोट गिन रहा था। वहां पर अचानक एक अज्ञात युवक आया और हाथ से 2200 रुपये झपट्टा मारकर छीनकर भागने लगा। शोर मचाया तो बैंक के बहार खड़े लोगो ने युवक का पीछा कर भागते हुए कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम साजिद निवासी मदीना कलोनी लैसबाडा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर बताया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।