हाथ दर्द का इलाज यूट्यूब पर देखना पड़ा महंगा, जंगली लौकी का जूस पीने से मौत

इंदौर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति को यूट्यूब वीडियो देख हाथ दर्द का इलाज करना खासा महंगा पड़ गया। जंगली लौकी का जूस पीने से उसकी मौत हो गई। इंदौर में स्वर्णबाग कालोनी में रहने वाला धर्मेंद्र करोले को कुछ दिन पहले हाथ में चोट लगी थी। वह दर्द से परेशान था। उसने यूट्यूब पर इलाज सर्च कर एक वीडियो देखा। इसमें जंगली लौकी का जूस पीने से दर्द से आराम की बात कही गई थी।
इस पर धर्मेंद्र ने जंगली लौकी का जूस पी लिया। इसके बाद उसे उल्टी-दस्त होने लगे। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि लोग अकसर गूगल और यू ट्यूब पर सर्च कर वीडियो देखते हैं और बिना तथ्यों को जाने इस पर अमल शुरू कर देते हैं। इस तरह की गलती जानलेवा साबित हो सकती है। स्वास्थ्य जगत से जुड़े लोग अकसर लोगों से डॉक्टरों को दिखाकर, उनसे सलाह लेकर ही दवाई लेने की अपील करते हैं।


Exit mobile version