हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में धूमधाम से मनाए जाने वाले माघ मरोज त्योहार का जश्न इन दिनों जोरों पर है। जनजाति क्षेत्र के प्रत्येक गांव में इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। स्थानीय लोग जमकर त्योहार का लुत्फ उठा रहे हैं। बीती 10 जनवरी से कयलू मंदिर में चुराच का बकरा चढ़ाने के बाद पूरे क्षेत्र में इस त्योहार की शुरुआत हुई। त्योहार मनाने के लिए कारोबार व नौकरी के लिए बाहर रह रहे प्रवासी भी बड़े संख्या में अपने गांवो को पहुंच कर त्योहार का आनंद उठा रहे हैं। स्थानीय परंपरा के अनुसार बुधवार को हर घर में पूजा अर्चना के बाद गुरुवार सुबह से नाच गाने और दावतों का दौर शुरू हो गया। लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर त्योहार की बधाई भी दी। पंचायती आंगनों में सामूहिक तौर पर त्योहार का जश्न मनाया। इसके साथ ही कई गांवों में हर घर के आंगन में नाच गाने और दावतों का दौर चला, लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस मौके पर गाए जाने वाले पारंपरिक गीतों के साथ ढोल की थाप पर नृत्य कर त्योहार का खूब आनंद लिया। स्थानीय निवासी अमर सिंह राणा, नैन सिंह, रणवीर जोशी, देवेंद्र रावत, भाव सिंह रावत, नरेश रावत, दौलत रावत, पुरचंद रावत, नरेंद्र रावत, बलबीर चौहान आदि कहते हैं कि यह त्योहार वैसे तो इस पूरे माह चलता है। पूरे महीने लोगों का एक दूसरे के यहां रिश्तेदारी में आना जाना लगा रहेगा। लेकिन शुरुआत के एक सप्ताह तो इस त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अनूठी परंपराएं हैं। खास बात यह है कि युवा पीढ़ी भी इन परंपराओं को बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा की इस प्रकार से मिलजुलकर त्योहार मनाने से आपसी प्रेम व सौहार्द भी बढ़ता है।