हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया श्रावणी उपाकर्म

अल्मोड़ा। नगर के कर्नाटकखोला स्थित श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला परिसर कर्नाटक खोला में श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया गया। कर्नाटक खोला में हर वर्ष श्रावणी उपाकर्म का पर्व बड़े हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया जाता है, जिसमें स्थानीय निवासी आकर अपनी जनेऊ एवं रक्षा सूत्र को प्रतिष्ठित करने के उपरांत सामूहिक रूप से जनेऊ धारण करते हैं तथा एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घ जीवन एवं उन्नति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। पूर्व दर्जा मंत्री व वरिष्ठ रंगकर्मी बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम पहले प्रत्येक मोहल्ले में मनाया जाता था, किंतु अब कुछ गिने चुने क्षेत्र में ही श्रावणी उपाकर्म का यह पर्व मनाया जाता है।इस श्रावणी उपाकर्म को ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षाविद् डाॅ. गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ कराया गया।