हरियाणा से हरिद्वार पहुंचा प्यार में धोखा खाया नाराज युवक

हरिद्वार। युवती के प्यार में धोखा खाने के बाद हिसार हरियाणा से एक युवक नाराज होकर हरिद्वार पहुंच गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद हरकी पैड़ी के पास हरिद्वार पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद किया। मंगलवार को काउंसलिंग के बाद परिजन युवक को अपने साथ हरियाणा ले गए। जबकि सोमवार की देर रात को युवक ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया था। पुलिस के मुताबिक हिसार से 24 वर्षीय युवक परिजनों से नाराज होकर घर से चला आया। युवक के पिता हिसार के नामी कारोबारियों में शामिल हैं। कारोबारी ने हरियाणा पुलिस को इस बाबत जानकारी दी। जिसके बाद युवक के मोबाइल की लोकेशन खंगाली गई। लोकेशन हरिद्वार मिलने पर परिजन हरिद्वार पहुंच गए। तब तक हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क कर युवक की फोटो और जानकारी प्रसारित कर दी थी। जानकारी मिलने के बाद हरकी पैड़ी पुलिस ने मैनुअल तलाश की तो काफी प्रयास के बाद युवक हरकी पैड़ी के पास ही मिल गया। पुलिस को देख युवक भागने लगा। पुलिस को संदेह हुआ और उसे कुछ ही दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया। युवक को हरकी पैड़ी चौकी लाया गया। जहां पुलिस ने युवक से पूछताछ की। युवक ने पुलिस को बताया कि प्रेम संबंधों में धोखा खाने के कारण वह मानसिक तनाव में आ गया था और अपना घर छोड़ आया है। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन हरिद्वार पहुंचे तो युवक ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक की काउंसलिंग की। जिसके बाद मंगलवार को युवक परिजनों के साथ जाने के लिए राजी हो गया। बताया जा रहा है कि युवक एक युवती को बेहद प्यार करता था लेकिन युवती ने उसे धोखा दे दिया। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि परिजन युवक को लेकर हरियाणा रवाना हो गए हैं।