सीएसडी कैंटीन की लेबल लगी हरियाणा ब्रांड शराब की तस्करी में 2 व्यक्ति गिरफ्तार

नैनीताल। तल्लीताल थाना पुलिस ने सेंट्रो कार से हरियाणा ब्रांड की 300 बोतल अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान’ के तहत नगर क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी के पर्यवेक्षण व तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता के नेतृत्व में थाना तल्लीताल की पुलिस ने शनिवार की रात्रि चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की सेंट्रो कार से हरियाणा ब्रांड की 300 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब की तस्करी करते हुए विष्णु गार्डन दिल्ली व रोहतक हरियाणा निवासी दो लोगों को रूसी बाईपास मोड़ पर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान विष्णु गार्डन दिल्ली एवं 2 निवासी रोहतक हरियाणा को तल्लीताल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया’। आरोपितों ने पुलिस को चकमा देने के लिए शराब की बोतलों में ‘सीएसडी कैंटीन’ का लेवल लगा रखा था। उनके विरुद्ध थाना तल्लीताल में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। आगे उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, आरक्षी राजन, विनोद यादव व एडीटीएफ सेल के सोनू शामिल रहे।