भाजपा राज में डेंगू सिटी बन गया देहरादून: हरीश रावत

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून सहित अन्य जगहों पर डेंगू फैलने को लेकर सरकार पर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही की वजह से देहरादून डेंगू सिटी में तब्दील हो गई है। मंगलवार को डोईवाला पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि देहरादून जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। हर कोई डेंगू की गिरफ्त में है। आज देहरादून के हर घर में डेंगू पहुंच चुका है। देहरादून के मेयर खुद बोल रहे हैं कि घर-घर में लार्वा है। उन्होंने कहा कि देहरादून में डेंगू 2013-14 में भी फैला था, लेकिन इस प्रकार की दयनीय स्थिति उस समय भी नहीं बनी थी, जो भाजपा राज में बनी है। प्रदेश सरकार डेंगू को रोकने में नाकाम रही है। इस साल सरकार ने फॉगिंग ही नहीं करवाई है और न ही लार्वा को नष्ट किया जा रह है। कई जगहों पर नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से डेंगू पनपा है। यह सब सरकार की नाकामिया हैं। जिसकी वजह से देहरादून स्मार्ट सिटी तो नहीं, लेकिन डेंगू सिटी बन गई है। उन्होंने महिला आरक्षण का स्वागत किया। कहा कि हम लगातार महिला आरक्षण का मुद्दा उठा रहे थे।


Exit mobile version