आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर हो एयरपोर्ट का नाम:  हरीश रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर किए जाने पर जोर दिया। कहा कि 2016 में उनकी सरकार ने इस सम्बन्ध में बाकायदा प्रस्ताव तक केंद्र सरकार को भेज दिया था। ऐसा उन्होंने हरिद्वार के संत समाज के आदेश पर किया था। उन्होंने कहा कि कवि निशंक कवि हृदय हैं। इसलिए उन्होंने प्रस्ताव किया कि जौलीग्रांट देहरादून हवाई अड्डे का नाम अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किया जाए। अटल बिहारी वाजपेई पक्ष और विपक्ष, एक समन्वयवादी सहिष्णु राजनीति के पक्षधर थे‌। मैं भी उनका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन वे इस मामले में 2016 में ही साफ कर चुके थे कि आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर नामकरण हो।

error: Share this page as it is...!!!!