नगर कोतवाली प्रभारी से मिले भाजपा नेता
हरिद्वार। भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने हरिद्वार मंडल अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र तिवारी एवं कनखल मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर मंडल महामंत्री तरूण नैय्यर के भीमगोड़ा स्थित आवास में हुई चोरी का खुलासा करने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। वीरेंद्र तिवारी व मयंक गुप्ता ने कहा कि चोरी की घटना को 25 दिन हो चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक ना तो घटना का खुलासा कर पायी है और ना ही चोरों को गिरफ्तार कर पायी है। यदि जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने भाजपा नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जांच जारी है। पुलिस टीम अपराधियों के काफी नजदीक पहुंच चुकी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र मिश्रा, मंडल महामंत्री तरुण नय्यर, देवेश ममगाई, गौरव भारद्वाज, आशीष भट्ट, शिवम ठाकुर, मुकेश राजोरिया, अजय भारद्वाज, अनिमेष शर्मा, सुंदर शर्मा, मुकेश पुरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।