महाशिवरात्रि को लेकर व्यवस्थाएं होंगी चाकचौबंद

हरिद्वार। महाशिवरात्रि के चलते कावड़ियों का हरिद्वार आना शुरू हो गया है। 18 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने पुरी तरह कमर कस ली है। चंडीघाट पुल से चिड़ियापुर सीमा तक कावड़ के लिए हाईवे पर गड्ढों की मरम्मत और आवश्यक स्थानों पर पेयजल, ऊर्जा विभाग सड़क रोशनी जैसी सुविधाओं को चाक चौबंद करने की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्वी गंगानहर पटरी पर सफाई अभियान चलाया गया। एनएच हाईवे प्रशासन यातायात और कावड़ को वनवे व्यवस्था करने पर जुटा है। पुलिस की ओर से ट्रैफिक और शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा कावड़ रूट पर मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की जाएगी। शारदीय महाशिवरात्रि कावड़ मेले मे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत आदि जिलों से लाखों की संख्या मे कावड़िये आते हैं। जिसको लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा है। एसपीसिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कांवड़ मेला सम्पन्न कराने को लेकर श्यामपुर क्षेत्र मे चंडी पुल से चिड़ियापुर सीमा तक सड़क, पेयजल, पथ प्रकाश, चिकित्सा, यातायत आदि व्यवस्था को सभी संबंधित विभागों को आदेशित कर दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version