हरिद्वार में कार्य बहिष्कार पर रहे सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता

हरिद्वार। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन (एआईएफपीएसडीएफ) उत्तराखंड के आह्वान पर हरिद्वार के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मंगलवार को कार्य बहिष्कार पर रहे। जिसके चलते जिले में करीब 555 राशन की दुकानों पर जनता को राशन का वितरण नहीं किया गया। कार्यबहिष्कार के कारण लोगों को तीन दिन राशन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सात, आठ और नौ फरवरी तक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता सांकेतिक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। मंगलवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन हरिद्वार के महामंत्री प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया है की उत्तराखंड के सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अपने लेपटॉप और ई-पास मशीनें बंद रखकर राशन वितरण का बहिष्कार किया जाएगा। मंगलवार को जिले में राशन वितरण नहीं किया गया है। विक्रेताओं की मांग है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए। साथ ही लेवर और अन्य खर्च अलग से दिए जाएं। विक्रेताओं का मानदेय करीब 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक होना चाहिए। मांग पूरी न होने पर आगामी 22 मार्च को राज्य के सभी विक्रेता मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे। मांग करने वालों में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अतुल गुप्ता, सुभाष जैन, महेश साहू, त्रिलोक नाथ, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, वृति विद्याकुल, संजय अग्रवाल आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version