हरिद्वार: मकर संक्रांति मेला क्षेत्र को 7 जोन और 17 सेक्टरों में बांटा : एसएसपी

हरिद्वार। मकर संक्रांति को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय और एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को ऋषिकुल ऑॅडिटोरियम में पुलिस और प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। कांवड़ मेले की तरह इस स्नान में भी व्यवस्था की जा रही है। 14 जनवरी की रात को 8:43 बजे संक्रांति लग जाएगी जो 15 जनवरी की शाम 5: 40 बजे तक रहेगी। दोपहर 12:09 बजे से 12:52 मिनट तक रहेगा। ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी पूरी व्यवस्थाएं चुस्त व दुरुस्त रखनी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गई है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह वाकिब हो जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कांवड़ मेले के दौरान जिस तरह मेला क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला, सिंहद्वार, चण्डीघाट आदि सात-आठ स्थानों पर रिकवरी वैन (एम्बुलेंस) की व्यवस्था की गई थी, उसी तरह की व्यवस्था स्नान पर्व पर भी की जाए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मौसम को ध्यान रखते हुए आपको पूरी सतर्कता से अपने तैनाती स्थल की महत्ता को समझते हुए पूरी तरह से सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने तैनाती स्थलों पर समय से पूर्व पहुंचे। इससे पूर्व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत आदि ने सफलतापूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत तैनाती स्थल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, एसपी देहात एसके सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सचिव रेडक्रास डॉ. नरेश चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा आदि शामिल रहे।


Exit mobile version