हरिद्वार में पंचायत चुनाव कराने की नहीं है सरकार की मंशा: आर्य

रुड़की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेश अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं का अड्डा बन चुका हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव करवाने की मंशा सरकार की नहीं है। भाजपा अपनी हार से डरी हुई है। रुड़की में कांग्रेस महासचिव विकास त्यागी के कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम ने नेता प्रतिपक्ष का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा शासित राज्य गुजरात में शराबबंदी का सच सामने आ गया है। उन्होंने कहा 2019 में भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बालूपुर आदि गांवों में हुए शराब कांड में अब तक कोई कारवाई सरकार ने नहीं की। हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। आर्य बोले, हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द करवाया जाए। कहा कि भाजपा सरकार अपनी हार की आशंका से डर गई है। हरिद्वार में पंचायत चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी और बहुमत हासिल कर अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को मजबूती के साथ कार्य करना होगा।

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आह्वान किया कि एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें। भाजपा सरकार की आमजन विरोधी नीतियों को जनजन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक, मुल्की राज सैनी, एसके सैनी, प्रेमचंद सैनी तनुज त्यागी, समय सिंह, मामचंद त्यागी, नरेश चंद्र, सतीश कुमार त्यागी, नीरज कुमार, अजय नेगी, गोपाल त्यागी, शरद त्यागी, विनय सैनी, जगजीत सिंह, प्रेमसागर पुरी, बिट्टू सैनी, अमित त्यागी, विजय त्यागी, मनोज शर्मा, सुशील कुमार त्यागी, डॉ. गुलाब सिंह, मनोज त्यागी, नीरज सिंह,श्रवण त्यागी, लोकेंद्र शर्मा, गोविंद राणा, विक्रांत राणा, हार्दिक त्यागी, प्रयाग त्यागी, सूर्यांश त्यागी, सूर्य, वरुण त्यागी, विपिन त्यागी, ताराचंद सैनी, कुंवर पाल, सतीश दुबे, दिनेश लाल, वीर सिंह, जसविंदर सिंह, रोहित सैनी, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version