हरिद्वार जिले में इंटरमीडिएट के टॉपर बने नितिन पोखरियाल

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में नितिन पोखरियाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हरिद्वार जिले में टॉप किया है। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में आनंद चंद नौटियाल ने 94.80 प्रतिशत अंक जनपद में दूसरे स्थान पर रहे हैं। मंगलौर की छात्रा जकिया ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटर बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक ज्ञानदीप इंटर कॉलेज लालढांग के छात्र नितिन पोखरियाल ने इंटरमीडिएट में 95 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि नितिन पोखरियाल ने प्रदेश की बोर्ड परीक्षा की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वही सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र आनंद चंद नौटियाल ने जनपद में 94.80 अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वही आनंद चंद नौटियाल ने प्रदेश की बोर्ड परीक्षा सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है।