हरिद्वार जिले के तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा

हरिद्वार। चमोली में आई आपदा के बाद हरिद्वार जिले के तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी अस्पतालों में आपदा पीडि़त मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, साथ ही अस्पतालों में चिकित्सकों को मौजूद रहने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिए हैं। सीएमओ कार्यालय ने जिले के तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। यदि किसी भी अस्पताल में आपदा से संबंधित मरीज को लाया जाता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिया जाए। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस घटना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। रविवार होने के बावजूद तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ जरूरी व्यवस्थाएं मुहैया रखने के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अपने जिले ही नहीं बल्कि किसी भी क्षेत्र से आने वाले आपदा के मरीज को प्राथमिकता के आधार पर उपचार देने के निर्देश हैं।