हरिद्वार जिला पंचायत को राज्य में प्रथम स्थान

हरिद्वार(आरएनएस)। विकास कार्य और ग्रांट खर्च करने में हरिद्वार जिला पंचायत को राज्य में पहला स्थान मिला है। जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. किरन ने जिला पंचायत सदस्यों को शीर्ष स्थान के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्यों और अधिकारियों के प्रयास से जिला पंचायत हरिद्वार राज्य में शीर्ष स्थान पर पहुंचा है। शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए सभी सदस्य और अधिकारी मिलकर प्रयास करेंगे। अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिम्मवाल ने बताया कि हरिद्वार में जिला पंचायत में सबसे जायदा विकास कार्य हुए हैं, ग्रांट खर्च करने में जिला पंचायत सबसे आगे है। मुजाहिदपुर सती वाला में प्लास्टिक रिसाइकलिंग प्लांट लगाया गया है। मल्टी लेयर प्लास्टिक को रिसाइकिल कर बेंच चौखट, कुर्सी आदि उत्पादन ट्रायल बेस पर किए जा रहे हैं। हरिद्वार को प्रथम स्थान मिलने पर सभी जिला पंचायत सदस्यों ने खुशी जाहिर की है।