हरिद्वार जेल में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हाल ही में कराई गई स्वास्थ्य जांच में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सभी एचआईवी संक्रमित कैदियों को अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट कर दिया है, ताकि संक्रमण फैलने की किसी भी संभावना को रोका जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के अनुसार, यह जांच 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान कराई गई थी। शिविर में बंदियों के खून और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जिनमें एचआईवी सहित कई बीमारियों की जांच भी शामिल थी। जांच में जिन कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, वे सभी पहले से ही इस संक्रमण से ग्रसित थे और जेल में लाए जाने से पहले ही एचआईवी संक्रमित थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन कैदियों के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं, जेल प्रशासन की ओर से जेल परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अन्य बंदियों को भी एचआईवी व अन्य संक्रामक रोगों को लेकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि भय का माहौल न बने और संक्रमण को लेकर सही जानकारी फैले।
सूत्रों की मानें तो हरिद्वार जेल में वर्तमान में 1000 से अधिक बंदी हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा समय-समय पर कैदियों की स्वास्थ्य जांच और निगरानी को अनिवार्य किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में एचआईवी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल जैसे जिलों में सबसे अधिक एचआईवी पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन जिलों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही रोकथाम के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।