Haridwar ।। बिजली के बढ़े दामों से व्यापारी और आमजन खफा

हरिद्वार। बिजली के रेट बढ़ाने से हरिद्वार के व्यापारियों ने खासी नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों का कहना है दो साल से कोरोना की मार झेलकर हल्का सा कारोबार चल निकला है तो अब मंहगाई ने कमर तोड़कर रख दी है।

उनका कहना है कि सरकार को अभी बिजली के रेट को बढ़ाने जैसे फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।

मंहगाई की मार से परेशान आमजन और व्यापारी वर्ग पर एक अप्रैल से बिजली के बढ़े हुए दामों का बोझ भी पड़ गया है। जबकि बीते गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई पर शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन किया था।

लेकिन नए वित्तीय वर्ष पर बिजली के दामों में€ भी बढ़ोतरी हो गई है। जिसको लेकर धर्मनगरी के व्यापारी वर्ग ने नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना ने पहले ही हमारे व्यापार को चौपट किया हुआ था।

अब सरकार ने रेट बढ़ाकर हमारी मुसीबतों को दोगुना कर दिया है। व्यापारियों समेत आम लोगों ने बिजली के दरों को कम करने की मांग की है।

RNS/DHNN


Exit mobile version