हरे राम आश्रम में हुई चोरी का खुलासा

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल स्थित हरे राम आश्रम से चांदी के सिक्के और बर्तन के लाखों की नकदी चोरी कर ली गई। चोर की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, कनखल के हरे राम आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि ने कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके कार्यालय का ताला तोड़कर दानपात्र से चांदी के सिक्के और बर्तन के साथ ही लाखों की नकदी चोरी कर ली गई है। पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए सिंहद्वार नहर पटरी के पास से आरोपी राजेश निवासी रामपुरा तहसील जगाधरी यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपित से पांच चांदी के सिक्के, 13 चांदी के नंदी बैल, दो कटोरियां, दो गिलास और 2.90 लाख की नगदी बरामद कर ली गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version