हर जिले में होगी आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल

देहरादून। मानसून की दस्तक के साथ ही सरकार ने आपदा प्रबंधन की तैयारी शुरू कर दी। सोमवार को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार से तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा की। सचिव ने सभी डीएम को आपदा प्रबंधन की तैयारियों की परखने के लिए अनिवार्य रूप से मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। आपदा के दौरान शासन से समन्वय के लिए हर जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त करने को भी कहा। कहा कि सभी जिले अपने संसाधनों को तैयार कर लें। भोजन, पानी, दवा आदि के भंडारण और अति संवेदशील स्थानों को भी चिह्नित कर लिया जाए। साथ ही आपदा से जुड़े अधिकारी-कार्मिकों के संपर्क और मोबाइल नंबर के होर्डिंग भी जगह जगह लगाए जाएं। इससे आम लोगों को काफी सुविधा रहेगी। बैठक मे आईजी-एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल,अपर सचिव आपदा प्रबंधन सविन बंसल आदि मौजूद रहे।