हर घर जल मिशन योजना में ठेकेदारी प्रथा का विरोध शुरू

बागेश्वर। हर घर नल- हर घर जल जीवन मिशन को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त रखने की मांग को लेकर काफलीगैर तहसील क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान मुखर हो गए हैं। इस मांग को लेकर उन्होंने बीईओ कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। वक्ताओं ने योजना की जिम्मेदारी प्रधानों को सौंपने की मांग की है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रधान विनोद कुमार टम्टा नेतृत्व में बीडीओ दफ्तर पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और इसके बाद धरने पर बैठ गए। प्रधानों का कहना है कि पंचायतों में जिस तरह स्वजल योजनाओं का निर्माण किया जाता है उसी प्रकार जल निगम, जल संस्थान भी ग्राम पंयायतों को कार्यदायी संस्था बनाए। हर घर नल हर घर जल योजना से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जल जीवन मिशन के तहत कुछ कार्यदायी संस्थाओं की योजना निर्माण की निविदा पर रोक लगाने की मांग पहले भी की गई, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा मनरेगा के तहत सुरक्षा दीवार निर्माण पर लगी रोक आज तक नहीं हटी है। इससे आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत नहीं मिल रही है। मनरेगा के तहत 200 दिन का काम देने की मांग की गई। इस मौके पर पाना के प्रधान गोपाल मेहता, भतौड़ा के अरुण कुमार, पूरन असवाल, मनोज कुमार, शीला देवी, गीतांजलि, पूजा देवी, प्रदीप कुमार, विपिन उपाध्याय, देवेंद्र कुमार, दर्शन बिष्ट, मोहन सिंह परिहार, कुलदीप सिंह आदि प्रधान मौजूद रहे।