हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया शराब की दुकान का विरोध

अल्मोड़ा। बिनसर धाम के निकट सोनी, देवलीखेत और जालिखान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में आंदोलन लगातार छठे दिन जारी रहा। कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती के नेतृत्व में चल रहे विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आंदोलन के छठे दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा के 51 बार पाठ से हुई। दीपक करगेती ने कहा कि बिनसर महादेव धाम पूरे अल्मोड़ा जिले का पौराणिक शिव मंदिर है, जिसकी मान्यता प्रदेश और देशभर में है। ऐसे स्थान के पास शराब की दुकान खोलना जनभावनाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में राजस्व बढ़ाने के नाम पर शराब व्यवसाय को बढ़ावा देना निंदनीय है। ग्राम प्रधान सोनी, अमित उपाध्याय ने कहा कि शराब से गांव बर्बादी की राह पर चल पड़ेंगे, इसलिए इस आदेश को रद्द करने तक आंदोलन जारी रहेगा। समाजसेवी नवीन प्रकाश ने प्रशासन पर अवैध शराब के कारोबार को रोकने में नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रशासन कानूनी शराब की दुकानें खोलकर अपनी विफलता छुपाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, समर्थन में पहुंचे नीरज फर्त्याल ने पूरे दिन भजन-कीर्तन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया। दीपक करगेती ने बताया कि प्रशासन ने जालिखान में दोबारा शराब दुकान का टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यही प्रयास दौलाघट और जौरासी में भी किया जा रहा है, लेकिन जनता इसे सफल नहीं होने देगी। इस आंदोलन में हिमांशु आर्या, नरेंद्र बिष्ट, कैलाश अस्वाल, विपिन उपाध्याय, खेम चंद्र उपाध्याय, चेतन बिष्ट, दिव्या रावत, जानकी देवी, सरस्वती देवी समेत कई लोग समर्थन में मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!