हंस अस्पताल में नेत्र शिविर 11 से

पौड़ी(आरएनएस)। चमोलीसैंण स्थित द हंस अस्पताल, हंस क्लीनिक कोटद्वार में 11 से 17 मार्च तक नेत्र शिविर लगाया जाएगा। महोत्सव में सभी जांचे निशुल्क होगा। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ लोगों की जांच व परामर्श देंगे। शिविर में हंस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के साथ ही भेंगापन व तिरछापन का इलाज व आपरेशन के अलावा बाल नेत्र चिकित्सा की जाएगी। अस्पताल के सीनियर मैनेजर मनीष बिष्ट ने बताया की कोरनिया, पुतली की जांच एवं ग्राफ्टिंग आपरेशन के अलावा नाखूने, नासूर व पलकबन्दी का आपरेशन, परदे का उपचार व आपरेशन में हिले हुए परदे के आपरेशन किए जाएंगे।


Exit mobile version