हनोल मंदिर में देव पालकियों के आगमन की तैयारियों पर की गई चर्चा
विकासनगर। महासू मंदिर समिति हनोल की संपन्न हुई बैठक में 25 नवंबर को पवासी महासू महाराज और शेडकुड़िया महाराज की देव पालकी के आगमन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। मंगलवार को मंदिर के बजीर जयपाल सिंह पंवार ने कहा कि फतेह पर्वत मोरी ब्लॉक के मसरी गांव से शेडकुड़िया खणडासूरी देवता पालकी समेत हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में बरवाशा पूजन प्रवास के लिए जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान एक पड़ाव महासू मंदिर हनोल में 25 नवंबर को होगा। इसी दिन पवासी महासू महाराज भी मंदिर में पहुंचेंगे। दोनों देव पालकियों के साथ हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। देव पालकियों के पूजन और देव कारिंदों समेत श्रद्धालुओं के रहने, ठहरने और भोजन की व्यवस्था मंदिर समिति की ओर से की जानी है। इसके साथ ही देव दर्शन के लिए जौनसार बावर के गांवों से भी हजारों ग्रामीण हनोल पहुंचेंगे। कहा कि हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था अभी से शुरू की जानी हैं। बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों और मंदिर के बजीर भंडारी को विभिन्न व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया। इसके साथ ही देव पालकियों के आगमन की लिखित सूचना तहसील प्रशासन को भी दी गई। इस दौरान सहायक बजीर जीतराम डोभाल, सचिव मोहनलाल सेमवाल, कोषाध्यक्ष आरएस रावत, सदस्य मदन चंद डोभाल, नारायण सिंह पंवार, राजेंद्र नौटियाल, नरेश जोशी, नायब तहसीलदार ग्यारू दत्त जोशी, राजस्व उप निरीक्षक सुरेश जिनाटा, श्याम सिंह तोमर, प्रबंधक नरेंद्र नौटियाल आदि मौजूद रहे।