हल्द्वानी में बगैर मान्यता संचालित चार और मदरसे सील, दो दिनों में 18 मदरसों पर कार्रवाई

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत बगैर मान्यता के चल रहे मदरसों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को प्रशासन ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में चार और मदरसों को सील कर दिया। यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने भाग लिया।

टीम ने वनभूलपुरा के उजाला नगर, गौजाजाली और जवाहर नगर क्षेत्रों में संचालित मदरसों की जांच की। जांच के दौरान इन मदरसों के संचालक उत्तराखंड मदरसा बोर्ड से मान्यता संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। मान्यता न होने के कारण चारों मदरसों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

एडीएम विवेक राय ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। इससे एक दिन पहले रविवार को भी 13 मदरसों और एक मदरसे में अवैध रूप से संचालित गोदाम के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। दो दिनों की कार्रवाई में कुल 18 मदरसों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले के अन्य क्षेत्रों में संचालित बगैर मान्यता के मदरसों की जांच की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ समेत कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस मुहिम से शहर में संचालित अवैध शिक्षण संस्थानों पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version