हल्द्वानी मार्ग पर पड़ा मिला व्यक्ति का शव

रुद्रपुर। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस हादसे और हत्या की दिशा पर भी काम कर रही है। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शनिवार की सुबह पंतनगर पुलिस को खबर मिली कि पंतनगर थाना इलाका हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर एक 56 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही सीओ पंतनगर अमित कुमार मय पुलिस के घटनास्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी की। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हो सकती है। मृतक के सिर पर चोट के निशान भी हैं। ऐसे में पुलिस हादसा या हत्या की दिशा पर भी अपनी जांच कर सकती है। सीओ ने बताया कि शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की एक टीम मृतक की शिनाख्त के लिए लगा दी गई है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों की सही वजह जानने के बाद ही पुलिस आगे की जांच करेगी।