हल्द्वानी में खुला ट्रैफिक पुलिस का कार्यालय

हल्द्वानी। अब हल्द्वानी की जनता को चालान छुड़ाने के लिए काठगोदाम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एसएसपी पंकट भट्ट ने शुक्रवार को कोतवाली के निकट बहुद्देशीय भवन में यातायात पुलिस के ट्रैफिक सेल कार्यालय का शुभारंभ किया है। इस कार्यालय में ट्रैफिक के साथ-साथ ट्रैफिक आई-ऐप के चालानों का भी निस्तारण किया जाएगा।
अब तक लोगों को चालान छुड़ाने के लिए काठगोदाम की दौड़ लगानी पड़ रही थी। कई बार अधिकारियों के नहीं मिलने पर एक से ज्यादा चक्कर लगाने पड़ते थे। लोगों की समस्या का देखते हुए आपके प्रिय अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने 12 फरवरी 2022 के अंक में इस समस्या को उठाया था। मामले में सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी ने जल्द कार्यालय हल्द्वानी शिफ्ट करने का भरोसा दिया था। शुक्रवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने कोतवाली स्थित पुलिस बहुउद्देशीय भवन के तृतीय तल पर ट्रैफिक सेल का शुभारंभ कर दिया है। एसएसपी ने बताया जनता की समस्याओं को देखते हुए यातायात पुलिस के कार्यालय को हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है। इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश महरा, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, दान सिंह मेहता समेत यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।