हल्द्वानी बस सेवा को वाया भाबर से संचालित करने की मांग

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र में कुमाऊंनी परिवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए अखिल भारतीय किसान सभा भाबर ने कोटद्वार से हल्द्वानी जाने वाली परिवहन निगम की बस को वाया भाबर से रामनगर-हल्द्वानी के लिए चलाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक टीकाराम आदित्य को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि भाबर के सिगड्डी क्षेत्र के श्रीरामपुर, लोकमणिपुर, देवरामपुर, जयदेवपुर, भूदेवपुर, चिलरखाल तथा कलालघाटी क्षेत्र के पश्चिमी लछमपुर में 90 प्रतिशत कुमाऊंनी परिवार निवास करते हैं जिनके कई सारे परिजन रामनगर व हल्द्वानी में रहते हैं। यातायात की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण उन परिवार के लोगों को प्राईवेट टैक्सी बुक करवाकर रामनगर व हल्द्वानी जाना पड़ता है, जो काफी महंगा पड़ता है। कहा कि यदि कोटद्वार से हल्द्वानी को संचालित होने वाली बस सेवा को सिगड्डी के चिलरखाल से कलालघाटी होते हुए रामनगर-हल्द्वानी को चलाया जाये तो इससे उक्त परिवारों का काफी लाभ मिलेगा साथ ही परिवहन निगम की आय में भी इससे वृद्धि होगी। इसके साथ ही संगठन ने बस सेवा का प्रस्थान का समय सुबह साढ़े पांच बजे रखने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों संगठन के संरक्षक जी एस नेगी, रणजीत सिंह मेहरा, दीपक चंद्र सती, जगदीश मेहरा, जेपी बहुखंडी, एम एस नेगी आदि शामिल रहे।

अल्मोड़ा नगर में भी हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया वाहन लेने हेतु हीरो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध

error: Share this page as it is...!!!!