हल्द्वानी चरस बेचने जा रहे तीन लोग 2 किलो 810 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा, चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक- 21.07.2021 को कोविड संक्रमण रोकथाम केन्द्र भुजान में नियुक्त उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट तथा नीरज भाकुनी प्रभारी एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा ने चैकिंग के दौरान भुजान बैरियर से वाहन संख्या- UK 01 A 1580 आल्टो कार सवार सुनील कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र ग्राम पंतकोटली तहसील रानीखेत, कैलाश चन्द्र पुत्र ख्याली राम ग्राम सोनी तहसील रानीखेत, पुष्कर सिंह पुत्र मोहन सिंह ग्राम देवलीखेत के कब्जे से 2 किलो 810 ग्राम चरस परिवहन करते हुए बरामद करने पर उपरोक्त तीनों के विरूद्ध राजस्व उप0 निरीक्षक चौकी महरखोला में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में नीरज भाकुनी प्रभारी एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण कैलाश सिंह संविदा कर्मी (पो0आ0), पुष्कर सिंह टैक्सी चालक है तथा सुनील कुमार कृषि कार्य करता है। तथा पूछताछ के दौरान बताया कि चरस उनकी स्वयं की है तथा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे।
गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी (प्रभारी एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा)
उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट
आरक्षी देवेंद्र तोमक्याल
आरक्षी दीपक खनका एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा
आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा
आरक्षी भुवन चंद्र
आरक्षी त्रिलोक चंद्र