हड़ताल की अवधि का वेतन मिलेगा उपनल कर्मचारियों को

देहरादून। प्रदेश के उपनल कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तराखंड में पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड यानी उपनल के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को 22 फरवरी से 17 अप्रैल तक के हड़ताल अवधि के मानदेय भुगतान के संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत इन तमाम हड़ताली कर्मचारियों को हड़ताल अवधि के मानदेय का भी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है यह अनुमति इस शर्त के साथ दी जाती है कि हड़ताल करने वाले व्यक्तियों द्वारा की गई हड़ताल अवधि को इनकी अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित समायोजित करने अथवा अन्य किसी विकल्प पर परामर्श या विभाग का परामर्श प्राप्त करने के उपरांत लिया जाएगा।