हाट बाजार निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से किसानों में आक्रोश

विकासनगर। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रुद्रपुर पंचायत में हाट बाजार का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से किसानों में आक्रोश है। शनिवार को जय श्री किसान स्वायत्त सहकारिता की बैठक में एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर तहसील मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया।
रुद्रपुर में संपन्न हुई बैठक में जय श्री किसान स्वायत्त सहकारिता के सचिव नरेश चंद्र नौटियाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए नाबार्ड योजना के तहत पंचायत में ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण किया जाना है। इसके लिए गांव में भूमि का चिह्नीकरण किया गया है। लेकिन चिह्नित भूमि पर 21 यूकेलिप्टस के पेड़ हैं, जिनके पातन के लिए ग्राम पंचायत की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। बावजूद इसके तहसील प्रशासन की ओर से पेड़ों के पातन के लिए नीलामी तिथि घोषित नहीं की जा रही है, जिससे हाट बाजार का निर्माण कार्य अटका हुआ है। कहा कि हाट बाजार का निर्माण पूरा होने की अवधि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर किसानों को क्षति उठानी पड़ेगी। हाट बाजार निर्माण के लिए जय श्री किसान स्वायत्त सहकारिता को बैंक की ओर से दिए ऋण का ब्याज भी हर माह भरना पड़ रहा है, जिसे किसान अपनी जेब से दे रहे हैं। घर से ब्याज की राशि चुकाने के लिए किसानों को मजबूर कर दिया गया, जो किसानों का आर्थिक शोषण है। उन्होंने तहसील प्रशासन से जल्द पेड़ों का पातन करने की मांग करते हुए कहा कि एक सप्ताह में पातन नहीं होने पर सभी किसान तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष रामपाल सिंह तोमर,, वेदपाल पुंडीर, आनंद सिंह, सुमंत सिंह, सुरेश चंद्र, अजय कुमार, ऋषिराज सेमवाल, गुमान सिंह, घनश्याम, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।