हादसे में घायल अधिवक्ता की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)।   ज्वालापुर क्षेत्र में पांच दिन पहले ट्रक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए अधिवक्ता की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। 11 मार्च की रात को शिवालिक नगर निवासी अधिवक्ता नैत्रपाल सिंह जुर्स कंट्री से बाइक से घर जा रहे थे। यहां कुछ दूरी पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें सिर और अन्य जगह गंभीर चोटें लगी थीं। पुलिस और राहगीरों ने उन्हें भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया था। दिल्ली में उपचार के दौरान 15 मार्च डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब मामले में प्रविंद्र कुमार निवासी ग्राम अकबरपुर ढाढेकी मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके फूफा को ट्रक चालक ने टक्कर मारी थी। कोतवली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!