गुरुवार को भी जारी रहा संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार

बागेश्वर। सैनिक कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान बोर्ड और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला पंचायत परिसर स्थित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के बाहर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उन्हें सातवें वेतन का लाभ नहीं मिलता वह चुप नहीं रहेंगे। सरकार संविदा कर्मचारियों पर दोहरा मापदंड अपना रही है। इस तरह की नीति से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों का अहित करने वालों को कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान कमला तिवारी, महेश राम, मनोज कुमार चंद्रशेखर दूबे, किशन सिंह, दान सिंह, दीपक चंद्र बिष्ट, रमेश तिवारी, नरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, आदि शामिल रहे।