गुरुकुल कांगड़ी विवि में नहीं होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

हरिद्वार(आरएनएस)।  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी में एडमिशन को लेकर यूजीसी के नए नियम लागू कर दिए गए हैं। इन नियमों के तहत अब विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी। नेट, जेआरएफ, गेट अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी में सीधे प्रवेश दिया जाएगा।विवि प्रशासन ने पीएचडी में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों से अंतिम तिथि 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में वेबसाइट पर दिशा-निर्देश अपलोड कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विषयों में पीएचडी की करीब 180 सीटों पर विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। अंतिम तिथि 31 जुलाई के बाद एचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


Exit mobile version