गुरुद्वारा श्री गुरु सभा ने देवेंद्र भसीन को राज्यमंत्री बनने पर दी बधाई

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बज़ार के प्रतिनिधि मण्डल ने बीजेपी नेता देवेंद्र भसीन के हायर एजुकेशन राज्य मन्त्री बनने पर उन्हें बधाई दी व उनके कैनाल रोड स्थित निवास पर जाकर शाल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव गुलज़ार सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी समाज से देवेंद्र भसीन को राज्यमंत्री का दर्जा देकर सभी वगों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैं। पूर्व पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा देश हित के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहता है। प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने 17 जनवरी को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आने के लिए देवेन्द्र भसीन को आमंत्रित किया। राज्यमंत्री देवेंद्र भसीन ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वे गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने अवश्य आएंगे। मौके पर उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे l


Exit mobile version