गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर राजस्थान से केदारनाथ पहुंचे भक्त

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर इस बार अनेक देवी देवताओं की डोली, छड़ी और अन्य माध्यमों से यात्राएं पहुंचती रही है। हर कोई भगवान के दिव्य धाम में पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। रविवार को राजस्थान से गुरु गोरखनाथ की विशाल छड़ी लेकर भक्त केदारनाथ धाम पहुंचे। बाबा केदार पर अटूट आस्था रखने वाले भक्तों को यहां पहुंचना कुछ भी कठिन नहीं है। कई भक्त देव डोलियों के साथ ही अपने ईष्ट देवताओं को भी यात्रा पर ला रहे हैं। राजस्थान से भी कुछ यात्री गुरु गोरखनाथ की छड़ी को लेकर केदारनाथ दर्शनों को आए हैं। यह छड़ी देखने में ही विशालकाय है। इस छड़ी के सबसे ऊपर भगवान शिव का बड़ा त्रिशूल और डमरू लगाया गया है। छड़ी को उठाने में पांच से अधिक लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। करीब 25 भक्त 16 किमी की पैदल यात्रा कर छड़ी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बताया गया कि राजस्थान राज्य के अजमेर से कुछ भक्त गुरु गोरखनाथ की विशालकाय छड़ी को लेकर केदारनाथ पहुंचे हैं। राजस्थान से केदारनाथ पहुंचने में भक्तों को सात दिन का समय लगा है। दिव्य छड़ी के सबसे ऊपर भगवान शिव का विशाल त्रिशूल और डमरू लगाया गया है। जबकि ठीक इसके नीचे से 351 कच्चे नारियल भी लगाए गए हैं। भक्तों ने रंग-बिरंगे कपड़ों से छड़ी को अच्छी तरह से सजाया है।