गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
रुडक़ी। गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि गैंग के चार गुर्गों पर पुलिस ने गुंडा ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी काफी समय से अवैध वसूली, फिरौती और हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं। जनपद में वाल्मीकि गैंग पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। करीब तीस से अधिक गुर्गे प्रवीण वाल्मीकि गैंग में शामिल बताए जाते हैं। फिलहाल प्रवीण वाल्मीकि चमोली की पुरसाड़ी जेल में बंद है। रुडक़ी में हत्या, फिरौती समेत जानलेवा हमलों के मामलों में कई मुकदमे प्रवीण वाल्मीकि पर चल रहे हैं। गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि गैंग की कमर तोडऩे के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर के अन्य गुर्गे भी पुलिस के रडार पर हैं। जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि हिमांशु त्यागी, लाखन, अंकित और राजा निवासी नई बस्ती रामनगर के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है। चारों आरोपी गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि गैंग के गुर्गे हैं।