
अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला को 3 वर्षीय पुत्री सहित सकुशल बरामद किया है। चौकी धारानौला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी द्वारा 3 वर्षीय पुत्री को लेकर गुरुवार को घर से बिना बताये कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी। प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में एसआई आनन्द बल्लभ कश्मीरा, चौकी प्रभारी धारानौला व पुलिस टीम द्वारा आवश्यक सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुमशुदा महिला व उसकी पुत्री को रविवार को द्वाराहाट क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। दोनों पति-पत्नी की आवश्यक काउंसिलिंग कर सुपुर्द किया गया। महिला के पति द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही के लिये आभार व्यक्त किया।





