सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की मेहनत सफल: वन विभाग ने लगाया पिंजरा

अल्मोड़ा। आखिरकार तल्ला थपलिया अल्मोड़ा में गायत्री प्रज्ञा पीठ के पास वन विभाग अल्मोड़ा की टीम ने पिंजड़ा लगा ही दिया जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे पिछले कई दिनों से प्रयासरत थे। इन दिनों थपलिया, जोशी खोला, खोल्टा में गुलदार का आतंक छाया हुआ है. लोग शाम होते ही घर के अंदर चले जा रहे हैं। रोज की तरह तीन दिन पहले भी गुलदार तल्ला थपलिया में दिखाई दिया, जिसकी चहलकदमी संजय पांडे द्वारा अपने मोबाइल में कैद की थी, इसके अलावा प्रतिदिन गुलदार की दहाड़ सुनाई देती है। क्षेत्र के लोगों ने सुबह के समय भी इसे सड़क पर घूमते हुए देखा है। इस घटना की सर्वप्रथम जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने प्रशासन व मीडिया तक पहुचाई। इस संबंध में आज सुबह भी रेंजर संचिता वर्मा से बात हुई थी जिस पर बताया कि दिन में वन विभाग की टीम के साथ वो भी खुद मौका मुआयना करने के लिये जाएंगी जिसके बाद आज दिन में वन विभाग द्वारा पिंजरा लगा दिया गया है। पिंजड़ा लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है, साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि गुलदार जल्दी ही वन विभाग की गिरफ्त में होगा।

शेयर करें..