गुलदार ने बनाया गाय को निवाला

नईटिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ब्लॉक के माजफ दैंतखाल में गुलदार ने एक गाय पर हमला कर उसे मार दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पीडि़त परिवार से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीडि़त परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। प्रतापनगर के माजफ गांव के दैंतखाल नामे तोक में बीती रात्रि गुलदार ग्रामीण कोलंबस की गोशाला में घुसकर हमला कर एक गाय को अपना निवाला बना लिया। घटना के समय परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे। अचानक गुलदार ने गोशाला की छत तोडक़र अंदर घुसकर गाय पर हमला कर उसे मार दिया। शोर सुनकर बाहर आए परिवार के लोगों व ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग निकला। ग्राम प्रधान गरबेश्वरी देवी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। और पूर्व में भी गुलदार क्षेत्र में भैंस पर हमला कर चुका है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाए जाने तथा पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में उमेद सिंह, कलाम सिंह महर, गंभीर सिंह, दिनेश सिंह, मोहन सिंह दुमोगा आदि शामिल रहे।


शेयर करें