04/10/2020
गुलदार ने बनाया बछड़े और बकरी को निवाला
चम्पावत। लोहाघाट से लगे रायनगर चौड़ी गांव में गुलदार ने बछड़े और बकरी को निवाला बना लिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। रायनगर चौड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार ने पीजी कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मी दत्त जोशी की बकरी और गीता देवी के बछड़े को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया। बीते शनिवार को शाम की सैर पर निकले लोगों को गुलदार दिखाई दिया। गुलदार दिखने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बीडीसी सदस्य मीना कापड़ी, ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, भैरव राय, नरेश राय, कमल राय, जनार्दन राय, पीसी जोशी, मनोज राय, राजू कापड़ी आदि लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।